दिल्ली एनसीआर श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन एक स्टूडेंट फ़लक़ से बात कर रहीं हैं। फ़लक़ बताती हैं आसपास पेड़ पौधे लगाने से हमें एनर्जी मिलती है हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है बुजुर्गों को सहायता मिलती है बच्चों को खेलने के लिए छांव मिलती है रात को घर के बाहर घूमने में बहुत मजा आता है पेड़ों की ठंडी ठंडी हवा और फूलों की खुशबू से मन बहुत अच्छा हो जाता है। अगर हम पेड़ पौधे अपने घर के आस-पास लगाएं तो, वाटर लेबल को ठीक करने में मदद मिलेगी