हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला से एसएन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार योजना का घोषणा तो कर देती है। पर लोगों तक लाभ पहुँच रहा है या नहीं इसका कोई जाँच नहीं किया जाता है। आयुष्मान कार्ड भी सरकार ने लाया लेकिन लोगों को ईलाज करवाने जाने समय में उन्हें लाभ नहीं मिलता है। इस पर लाभुक कहाँ आवाज़ उठाए ,उन्हें पता नहीं चल पाता है। वहीं ई श्रम कार्ड बनवाने के वक़्त भी लोग परेशान हुए पर इसका लाभ लोगों को मिला नहीं