दिके श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से एक स्टूडेंट मुस्कान से बात कर रहीं हैं। मुस्कान बताती हैं कि,2000 का नोट बंद होने से बहुत दिक्कत हो रही है। इनके पापा को आज कारखाने मालिक ने 2000 का नोट दिया। जिस पर इनके पापा कहने लगे कि इस नोट का वे क्या करेंगे, कहीं भी नहीं चलेगा। इस पर कारखाना मालिक ने कहां मेरे पास पैसे नहीं है मुझे आज 10000 हजार रुपे मार्केट से मिले थे वह भी सभी नोट 2000 के हैं अगर चाहिए तो ले लो, मेरे पास तो यही नोट हैं। जिसके बाद मुस्कान के पापा एक दुकान पर दो हज़ार के नोट लेकर सामान लेने के लिए गए। दुकान वाले ने कहा कि तुम्हारी वजह से हम बैंक की लाइन में नहीं लगेंगे।यह नोट नहीं चलेगा।