कड़ी संख्या - 248 ; सारा जहाँ हमारा - मई दिवस पर पेरिस में भड़की हिंसा, पेंशन कानून के खिलाफ प्रदर्शन
एक मई यानी मजदूर दिवस पर फ्रांस में पेंशन कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। बता दें कि राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के सेवानिवृत्त की आयु 62 से बढ़ाकर 64 वर्ष किए जाने के हालिया कदम के बाद फ्रांस के लोग सड़क पर उतर आए। दरअसल एक मई पर कई देशों में मजदूरों के अधिकारों का जश्न मनाने के तौर पर मनाया जाता है और इस दिन रैलियां, मार्च तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कोविड-19 संबंधी पाबंदियां हटने के कारण इस साल इन रैलियों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अब रुख करते हैं अगली खबर की तरफ....जो....अमेरिका से है.... अमेरिका में रोजगार के नए अवसर मार्च में घटकर करीब दो साल के निचले स्तर पर आ गए। इसे ऊंची ब्याज दरों के समय श्रम बाजार में सुस्ती का संकेत माना जा रहा है। श्रम विभाग ने मंगलवार को मार्च, 2023 के रोजगार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में नियोक्ताओं ने 96 लाख रिक्तियों की जानकारी दी। यह संख्या फरवरी के करीब एक करोड़ रोजगार से कम है। इसके अलावा यह अप्रैल 2021 के बाद से सबसे कम रोजगार का मासिक आंकड़ा भी है।