हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 11 अप्रैल 2023 और दिनांक 12 अप्रैल 2023 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में मरीज़ों का पर्ची काटने में बहुत समस्या होती है। एक नागरिक हैप्पी बताते है कि दो से तीन घंटे के बाद जाकर ही मरीज़ों को नंबर मिलता है। ख़बर प्रसारित कर समस्या को सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया साथ ही नागरिक अस्पताल के अधीक्षक गोविन्द गोयल से मुलाकात की गई। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि अब मरीज़ समय से अपना इलाज के लिए पर्ची बनवा ले रहे है