दिल्ली के बहादुरगढ़ हरियाणा राज्य के झझर से मनोहर लाल कश्यप श्रमिक वाणी के माध्यम से श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त के पद पर स्थित राहुल जी से बातजीत किया। जिन्होंने बताया कि वे झझर जिले में कार्यरत हैं। वे श्रमिकों के हितों की देख रेख करना ,उन्हें जागरूक करना तथा श्रमिकों के समस्याओं का निदान करना उनका प्रमुख कार्य हैं। गत वर्ष में हरियाणा सरकार ने मजदुर संघ व सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत बिमा योजना लागु किया है
