हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,श्रमिक वाणी के माध्यम से कहते है कि महँगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच निजी क्षेत्र ,दिहाड़ी में काम करने वाले श्रमिक त्रस्त है। सरकारी कर्मचारी को महँगाई भत्ता मिल जाता है परन्तु निजी क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम वेतन का अनुपात में केवल 100-200 रूपए की ही वृद्धि होती है। इस कारण दिहाड़ी श्रमिक व निजी क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतें आती है।
