उत्तर प्रदेश राज्य के जिला हमीरपुर से तेज प्रताप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किसान पुराने तरीको से खेती करते है और फसल नहीं होती है तो किसान कहते है कि उनकी मिट्टी उपजाऊ नहीं है। अगर ग्रामवासी कोशिश करे और अपने ब्लॉक में जाकर बात करे और अपनी जमीन की मिटटी की जांच करवाए। और वैज्ञानिको द्वारा बताई गयी विधि और खाद का प्रयोग करे। इसी तरह पशुपालन के लिए भी जानकारी ले कि पशुओ का खान पान कैसा रखा जाए।