हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से मनोहर लाल कश्यप की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से रीमा से हुई। रीमा बताती है कि वो ग्रीनपार्क में जाकर बेबी केयर का काम पांच दिन की थी। उन्हें 18 हज़ार रूपए में काम पर रखा गया था। लेकिन उनसे दो बच्चों की देखभाल के अलावा अन्य कार्य भी करवाया जाता था। साथ ही बताती है कि उनसे दुर्व्यवहार भी किया गया था