मेरा नाम अरुण यादव ,मैं ग्राम रायपुरा ,ज़िला चित्रकूट उत्तरप्रदेश से ,मैं यह जानकारी चाहता हूँ कि जो अन्नपूर्णा योजना है,वह ऐसे ही मतलब बुजुर्गों को मिल सकती है ,जो मतलब पेंशन का लाभ नहीं ले रहे है ,या जिनको किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ,या फिर ऐसे लोग भी ले सकते है जिनको मतलब वृद्धावस्था पेंशन मिलती है ,क्या ऐसे भी लोग लाभ ले सकते है ,इसके विषय में जो भी जानकारी हो सही गलत देने की महान कृपा करें ,धन्यवाद