उत्तरप्रदेश राज्य के बाँदा ज़िला से श्रमिक वाणी के रिपोर्टर खेम सिंह ने बताया कि देश के किसान भाई ,जो अनपढ़ हैं उन्हें जानकारी का अभाव है। जिस कारण उन्हें कोई भी बात बोल कर अपनी बात मनवा सकता है।ग्राम के कोटेदार उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले राशन जैसे चावल ,गेहूँ ,सरसों तेल ,रिफ़ाइन तेल ,दाल आदि को पूरी बराबर मात्रा में नहीं दे कर केवल चावल ,या गेहूँ ही देते हैं और यह कह देते हैं कि अभी बस चावल ही है या गेहूँ ही उपलब्ध है।