उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट ज़िला से अरुण कुमार यादव ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि फ्री गैस कनेक्शन ,उज्वला योजना के तहत वर्तमान में गैस की कीमत बढ़ते ही जा रही है। जिसकी कमाने की श्रोत ही नहीं है ,वह व्यक्ति गैस ग्यारह -बारह सौ कैसे देगा। सरकार को कम से कम गैस की कीमत होनी चाहिए