उत्तरप्रदेश राज्य के हमारीपुर जिला से तेजप्रताप श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इनके इलाके में पानी की समस्या है और कुछ गाँव में हैंडपंप से खारा पानी निकलता है। अगर आपको हैंडपंप से साफ़ पानी चाहिए तो सुबह 4 बजे ही पानी लाना होगा वरना बाद में हैंडपंप से गन्दा और खारा पानी निकलता है