उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के बसरेहर प्रखंड के ग्राम हेड़ीखेलु में लोगों को पानी की समस्या हो रही है। ग्राम में पाँच चापानल ख़राब पड़े है। पानी का जल स्तर भी घटता जा रहा है।