उत्तर प्रदेश राज्य के जामु से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति गुड्डू से बात कर रहें हैं, गुड्डू का कहना है की इनके इलाक़ा में पानी हैंड पम्प वाला टैंकर के माध्यम से पहुँचता है लेकिन इतना ही पानी मिलता ही जिसमे की लोग अपना काम कर सके ऐसी िस्थितय में पशुओं और पक्षियोँ को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाटा है.