दिल्ली एनसीआर के उद्योग विहार से नन्द किशोर ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रमिकों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। दूर दराज़ से आ कर फैक्टरियों में काम करते है ,लेकिन सही से वेतन नहीं मिलता है। पैसे कुछ बच नहीं पाता है ,बचत नहीं हो पाती है। पीएफ तो कट रहा है लेकिन वो भी न के बराबर है। महँगाई के कारण बचत नहीं हो पाती है।इस कारण सभी भविष्य को लेकर चिंतित है