हमारे श्रोता भूरा खान की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से रेहड़ी पटरी वाले दरिमा से हुई। इन्होने बताया कि पास के ऑफिस के नल से पानी भर कर लाते है और इसी को पीने के लिए भी इस्तेमाल करते है। पानी शुद्ध है या नहीं इस जानकारी के अभाव में भी यह पानी को पीने के प्रयोग में लाते है। केवल मीठा और खारा पानी की जानकारी रहती है