उत्तर प्रदेश राज्य के जिला बाँदा से खेम सिंह श्रमिक वाणी के माध्यम से लज्जा राम से पानी के विषय में बात कर रहे हैं। लज्जा राम का कहना है कि उनके गाँव में लोगों को टंकी का पानी सही ढंग से नहीं मिलता है।आगे कह रहे है कि टंकी के पानी में गन्दगी भी होती है जिसे लोग मजबूरी में इस्तेमाल करते हैं।