बिहार राज्य के रुपेलडीहा ग्राम से साकेत की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक राहगीर से हुई। राहगीर बताती है कि पंचांगपुर से आज़ादडीहा की ओर जाने वाली मार्ग में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। पीने का पानी की भी व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को बहुत समस्या हो रही है। इस मार्ग में चापाकल की व्यवस्था चाहिए .