ग्राम जामु से खेम सिंह की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से नागेंद्र प्रजापति से हुई। नागेंद्र प्रजापति कहते है कि उनके ग्राम में जल निगम के हैंडपंप द्वारा पानी की व्यवस्था है। वहीं घरों में छोटा चापानल है जो 49 फ़ीट गहरी होती है ,जिससे पानी स्वच्छ तो नहीं मिल पाता है लेकिन पानी के लिए कुछ पानी मिल जाता है। ग्रामीण जानकारी के अभाव में छोटा चापानल का पानी पीते है जो स्वच्छ नहीं रहता है