हरियाणा राज्य के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से एस एन कश्यप ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जो भी श्रमिक जो बेरोज़गारी से त्रस्त है ,उन्हें अगर कंपनियों में नौकरियाँ मिल भी रही है तो उन्हें कंपनियों में सुरक्षा के इंतेज़ाम नहीं मिल रहे है।फायर फाइटिंग सिस्टम ,पीने का पानी के इंतज़ाम आदि नहीं होते है। श्रमिक बेरोज़गारी से इतने परेशान है कि वो किसी भी परिस्थिति में कार्य करने को तैयार है। श्रमिकों की इन्ही मज़बूरी का फ़ायदा उठा कर कंपनी अपना फ़ायदा देखती है और श्रमिकों के जीवन के साथ खेलवाड़ करती है। श्रमिकों की स्वास्थ्य ,सुरक्षा व मूलभूत ज़रूरतों का कंपनी वाले ख्याल नहीं रखते है। प्रशासन की भी ज़िम्मेदारी बनती है कि वो क़ानून अंतर्गत श्रमिकों की सुरक्षा के इंतज़ाम की जानकारी लेते रहे
