मध्यप्रदेश राज्य के उमरिया ज़िला के ग्राम ददरी ,पोस्ट मेहरोई से मोहन सिंह राठौर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके ग्राम में हैंडपंप ख़राब हो चुका है। बोर भी नहीं है ,पानी को लेकर समस्या है। कई बार शिकायत भी किया है पर कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।