उत्तरप्रदेश राज्य के इटावा ज़िला से नौमान ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इटावा के मानिकपुर मोड़ के पास के क्षेत्र में 13 चापानल ख़राब पड़े है। तालाब ,पोखर व कुआँ आदि पानी का स्रोत ख़त्म हो चुके है।पानी का जल स्तर भी घटता जा रहा है और भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण पानी को लेकर बहुत परेशान है।