गुरुग्राम से नन्दकिशरोर साझा मंच के माध्यम से सोनू से हैं, सोनू कॉल सेण्टर में काम करते हैं इनका कहना है की ये लोग खारा पानी से खाना पकाने तथा पिने के लिए मजबूर हैं. तथा ये लोग मीठा पानी खरीद कर पिटे हैं जिसमें लगभग दो से ढाई हज़ार रूपी लग जाते हैं. लेकिन ख़रीदा हुआ पानी भी शुद्ध नहीं होता है. और खारा पानी पीने से लोग काफी बीमार पड़ते हैं. तथा इनका कहना है की गर्ववती महिलायें हो या बच्चे खारा पानी पिने से बीमार पद जाते हैं तथा इस समस्या का समाधान सरकार को करना चाहिए।