दिल्ली के कापसहेड़ा से नन्द किशोर राजू से बात कर रहें हैं, राजू का कहना है की ये किराया के घर में रहते हैं जहां सॉ रूपए यूनिट पानी मिलता है जो की खारा पानी होता है जिस से मजबूरी में साफ़ सफाई का काम करते हैं और पीने के लिए बीस रुपए बोतल पानी खरीदते हैं अगर महीना की बात करें तो दो हज़ार रुपए लगता है सिर्फ पानी में. इनका कहना है की जन संख्या अधिक होने के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाती है.