उत्तर प्रदेश राज्य के जिला उन्नाव से राम करण साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पहले लोग तालाबों तथा पोखरों का पानी इस्तेमाल में लाते थे लेकिन अब तालाबों आदि की साफ़ सफाई ना होने के कारण पानी जानवरों को पिलाने के भी क़ाबिल नहीं है. तथा शहरों में तो तालाबों की ज़मीं को क़ब्ज़ा कर के जल श्रोत ही खत्म कर दिया जाता है।