दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नॉएडा के प्लांट में जो श्रमिक काम कर रहे है अगर वो काम छोड़ेगे या छुट्टी पर जाएगे तब ही रिक्तयाँ मिलेगी। काम मीणा मुश्किल हो गया है। अगर नए प्लांट खुले तब ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही देखा जा रहा है कि कंपनी में ठेकेदार द्वारा ही नौकरी मिल रही है