नमस्कार साथियों, मेरा नाम प्रिंस कुमार, साझा मंच मोबाइल वाणी से मैं यह जानना चाहता हूँ कि जो ई श्रम कार्ड वाला ये जो सरकार ने दिया है, लोग बनवा रहें है। किसी के खाता में आ रहा है पैसा किसी के खाता में नहीं आ रहा है। इसका कारण क्या है ? कौन इसका लाभ ले सकता है और कौन नहीं ले सकता है और किस कारण से सब के खाते में पैसा नहीं दिया जा रहा है। साझा मंच के माध्यम से मैं यही जानना चाहता हूँ