झारखण्ड राज्य के पलामू से शंकर पाल ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि उनके ग्राम में डीलर कोई न कोई कारण से लाभुकों को राशन नहीं दे रहे है। एक बार अंगूठा नहीं लगने पर दोबारा थंब इम्प्रेशन नहीं लगाने दे रहे है और सीधा कह रहे कि राशन नहीं दिया जाएगा।