दिल्ली एनसीआर से हमारे संवाददाता की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक से हुई। श्रमिक कहते है कि कंपनी में सिंगल रेट पर ओवरटाइम का पैसा देते है। कंपनी में 250 से 300 लोग काम करते है ,सभी को ओवरटाइम का सिंगल रेट पर पैसे मिलते है। सरकार श्रमिकों के फ़ायदे के लिए क़ानून लाई लेकिन कंपनी श्रमिकों का लाभ नहीं कर रही है। अगर डबल रेट पर ओवरटाइम का पैसा मिले तो श्रमिकों को बहुत ख़ुशी होती । अभी महँगाई के दौर में कम वेतन पर घर चलाना मुश्किल है।