उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि ग़ाज़ियाबाद जिला स्थित ब्रिटानिया कंपनी में आए दिन चोरी का मामला काफी देखने को मिल रहा था जिस कारण लोग काफी परेशान थे। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता रवि ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया साथ ही कंपनी मालिक तक इस बात को पहुँचाया। मालिक ने तुरंत खबर सुनते ही कंपनी के बाहर दो पुलिस को तैनात कर दिया तथा खबर का यह असर हुआ कि आज दिनांक 25-09-2021 को पुलिस की मदद से चोरों को पकड़ लिया गया है। खबर का असर होने से लोग बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।