उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़याबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, मज़दूरों को रोज़गार मिलना मुश्किल तो था ही लेकिन अब जिनके पास रोज़गार है उन्हें भी बेरोज़गार होने का खतरा सत्ता रहा है. कंपनियां काम नहीं होने का कह कर मज़दूरों को निकाल रही है.