उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, लोखड़ौन के बाद अभी तक मज़दूरों की िस्थितय में कोई सुधार नहीं हुआ है, अब तो वैक्सीन नहीं लेने के कारण मज़दूरों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। मज़दूरों का कहना है की 2019 वाले हालात फिर कब से होंगे।