उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि , साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ब्रिटेनिया कंपनी के बाहर श्रमिकों की गाड़ियों से स्टेफ़नी आदि की चोरी बहुत होती थी। कंपनी के गेट में न ही सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था थी न गार्ड तैनात थे। इस ख़बर को दिनांक 5 सितम्बर 2021 को साझा मंच पर प्रसारित कर व्हाट्सप्प के माध्यम से ब्रिटेनिया कंपनी के एचआर के साथ साझा किया गया। जिसके बाद असर यह हुआ कि कंपनी के मालिक द्वारा गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई तथा गार्ड को तैनात किए गए। अब गेट नंबर 2 पर बिजली की व्यवस्था भी कर दी गई है।