राजिस्थान राज्य से बीएस राणा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि राजिस्थान सरकार ने जो श्रमिकों के लिए नया कानून लेकर आई है उसके तहत मजदूर गुलाम बनकर रह जाएंगे। साथ ही कह रहे है कि उनकी बैठक शर्म संगठनों के साथ हुई थी जिसमे उन्हें बताया गया था की राजिस्थान में कोई भी ऐसा कानून लागू नहीं की जायगी जो मजदूर विरोधी हो पर बैठक के दुसरे दिन ही कानून को लागू करने की बात सामने आ गई है जिसकी वर्ग के लोग काफी परेशान हैं