गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, मज़दूरों के लिए गांव में मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं है वहीँ शहरों में भी काम मिलना है मुश्किल। कभी वैक्सीन न लेना बनता है वजह तो कभी कंपनियों के पास काम की कमी. सरकार तो वादा करती है की मज़दूरों को देगी नौकरी लेकिन कब?