अनवर साझामंच के माध्यम से चित्रिकूट के एक फ़ैक्ट्रिय के मज़दूर ज़ुल्मत अली, से पूछ रहें हैं उनके एक साती के बारे जिसका काम करते वक़्त ऊँगली काट गई है. ज़ुल्मत अली के अनुसार हादसा के बाद कंपनी के मालिक ने मज़दूर का इलाज करवाया और उसका राशन पानी का खर्च भी दे रहा है.