तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अनवर ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लॉक डाउन में काम सब बंद था जिसके कारण बहुत समस्या हुई। अब लॉक डाउन खुल चुका है और काम भी मिलान शुरू हो गया है। जीवन यापन ठीक से हो जा रही है। लॉक डाउन के वक़्त साझा मंच से बहुत सहायता मिली थी।साझा मंच से राशन ,सहायता राशि मिली थी।