उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिंदी कंपनी में एक बाल श्रमिक जिनकी ऊँगली कट गई थी ,कंपनी ने उन्हें कुछ पैसे देकर इलाज़ करवा दिया। अब कंपनी सुपरवाइज़र ने उन्हें कुछ पैसे दे कर वापस गाँव भेज दिए। उन्हें कहा गया कि जब स्वस्थ हो जाएगे तो दोबारा काम के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें 6 हज़ार के बजाय 8 हज़ार वेतन देंगे।कंपनी इसी तरह से मनमानी करते है