दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से एमडी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो बिहार के निवासी है और गुड़गाँव में फँसे हुए है। वो जो कंपनी में कार्यरत थे वो बंद हो चूका है। जितने पैसे व राशन उनके पास शेष बचे हुए थे सभी ख़त्म हो गए है। उन्हें साझा मंच से सहायता चाहिए