तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लॉक डाउन में लोगों के समक्ष बहुत परेशानी आ रही है। किसी के पास नौकरी नहीं है तो किसी के पैसे ख़त्म हो गए है। कंपनी में काम नहीं है।साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ गए है। श्रमिक परेशान है यह सोच कर कि कहीं लॉक डाउन को बढ़ा न दिया जाए। पिछले साल तो सरकार तरफ से राशन की सहायता मिल गयी थी परन्तु इस साल क्या होगा कुछ पता नहीं। इसलिए बहुत से प्रवासी श्रमिक अपने गाँव पलायन कर रहे है