महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िला से आशीष ,साझा मंच मोबाइल वाणी के  माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 15 मई 2021 को साझा मंच पर अपनी समस्या रिकॉर्ड करवाई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि तीन महीने से काम बंद हो गया है और उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है।साझा मंच और आईवाईआरसी संस्था इस पर पहल करते हुए आशीष को 1500 रूपए की सहायता राशि प्रदान किए।