महाराष्ट्र के पुणे ज़िला से विजय सालुंके ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पुणे में अभी बारिश हो रही है। पुणे में दो दिन के लॉक डाउन लगा हुआ है। अगर लोग सतर्कता नहीं बरतते है तो आगे भी सख़्त लॉक डाउन करने का फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा। अभी पुणे में अन्य सुविधाएँ के साथ यातायात भी बंद है। बहुत से श्रमिक रिक्शा के माध्यम से अपने गाँव की तरफ़ लौट रहे है। अभी के दौर में श्रमिक अपने गाँव जाने के लिए बहुत ही व्याकुल है,उनके पास किराये व अन्य चीज़ों के लिए पैसे नहीं परन्तु वो गाँव जाने के लिए प्रयासरत है