उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर से कपड़े सिलने वाले मजदूर काम करने गए मुंबई वहां पर है बहुत बुरा हाल काम नहीं मिल रहा है आने के पैसे भी नहीं है तालिब रजा से हुई हमारी बातचीत लॉकडाउन से पहले सात-आठ ₹कमा लेते थे अब तो एक पेंट भी नहीं मिलती सिलने के लिए जिसकी सिलाई मजदूरी 150 सो रुपए होती है मुंबई में दफा 144 लगा दी गई है नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया हैअब दिन में भी मार्केट बंद होने लगी है अब तो मजदूरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सरकार को इन मजदूरों पर ध्यान देना चाहिए