महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िला से शुभम,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से 'मेरा मुखिया कैसा हो ' कार्यक्रम के तहत कहते है कि मुखिया को ग्राम में सड़क ,नालियों करवाना चाहिए। महिलाओं की शिक्षा एवं उनके विकास पर ध्यान देना चाहिए। सामाजिक कुरीतियाँ जैसे बाल विवाह आदि समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। ग्राम को स्वच्छ रखना चाहिए और जो भी पंचायत ,ग्राम स्तर पर विकास हेतु निधि आते है उसका इस्तेमाल सही से करना चाहिए। विकलांगों,किसानों तक पूरा लाभ पहुँचना चाहिए। मुखिया से यही उपेक्षा रखते है