तमिलनाडु राज्य से हमारी श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि बहुत सारे मजदूर अपने अपने घर जाने के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं। साथ ही कह रही है कि मजदूरों ने यह सोच रखा है की लॉक डाउन फिरसे होगा तथा इससबार पिछली बार के तरह कोई दिक्कत नहीं हो इस्सलिये पहले से घर जाने की तैयारी कर रहे हैं