तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कंपनियों में काम की कमी हो गयी है। ठेकेदार श्रमिकों को काम का दिलासा दे कर दूसरी कंपनी में जाने नहीं देते है। इस कारण श्रमिक कई दिनों तक घर पर ही बैठे रहते है। साथ ही अब अफवाहें भी फ़ैल रही है कि लॉक डाउन दोबारा से लगेगा जिस कारण श्रमिकों में भय है