तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनियों में काम न होने के कारण सारे मजदूर अपने घर चले गए है। साथ ही कह रही है की इस वजह से दुकानदारों का स्थिति बहुत ही नाज़ुक बन गया है। बताती है कि मजदूर जब हॉस्टल में रहते थे तो दुकानदारी अच्छी चलती थी अब जब वो सारे अपने घर चले गए है तो बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पद रहा हैं