तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनियों में शिफ्ट कम हो जाने की वजह से श्रमिक पीस रेट में काम करना पसंद कर रहे हैं। एक श्रमिक भाई से वार्ता के दौरान कहना था कि शिफ्ट में श्रमिक किता भी काम कर ले उसे उतने ही पैसे मिलते हैं जो निर्धारित है लेकिन पीस रेट में ऐसा नहीं है