तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के अविनाशी से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अर्चना से हुई। अर्चना ने बताया कि वो यूपी की रहने वाली है और तिरुपुर में आये हुए उन्हें आठ वर्ष हो चुके है। उन्हें पति ठेकेदार का काम करते है। जिन्होंने ट्रस्ट वालों से बातचीत कर के अपने लोगों को राशन का सामान दिलवा रहे थे। वहीं लॉक डाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रैन से अपने गांव वापस जाने के लिए श्रमिकों को सहायता भी की। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...